![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/09/02//modi_1535875094.jpg)
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की किताब 'मूविंग ऑन... मूविंग फॉरवर्ड: अ इयर इन ऑफिस' का नई दिल्ली में रविवार को विमोचन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू की तारीफ करते हुए उन्हें अनुशासनात्मक और समय का पाबंद बताया। मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय की एक घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया, अटलजी वेंकैया नायडू को कोई मंत्रालय देना चाहते थे। लेकिन वेंकैयाजी ने कहा, वे ग्रामीण विकास मंत्री बनना चाहते हैं। वह दिल से किसान हैं। वह किसानों और कृषि के कल्याण की दिशा में काम करते रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2otPbca
No comments:
Post a Comment