
अमेरिका में 9 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले की कल 17वीं बरसी है। इस हमले को दुनियाभर में 9/11 terror attack के नाम से ज्यादा जाना है। अमेरिका ही क्यों दुनिया आज भी इस हमले को याद करके सिहर और सहम उठती है। अलकायदा के आतंकियों ने आज ही के दिन अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेंसिलवेनिया में एक साथ हमले को अंजाम दिया गया था। इस हमले या इससे जुड़े कुछ फोटोज (9/11 terror attack PHOTOS) यहां हम आपको दे रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N493Bl
No comments:
Post a Comment