राहुल ने जर्मनी में कहा- लिंचिंग के लिए बेरोजगारी जिम्मेदार; भाजपा ने कहा- वे दुनिया के सामने देश को तुच्छ बता रहे - MundNews

We bring you the latest news from around the world in the quickest time possible

Breaking

Thursday, August 23, 2018

राहुल ने जर्मनी में कहा- लिंचिंग के लिए बेरोजगारी जिम्मेदार; भाजपा ने कहा- वे दुनिया के सामने देश को तुच्छ बता रहे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग (भीड़ की पिटाई से हत्या) की घटनाओं के लिए बेरोजगारी को वजह बताया है। जर्मनी और ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर आए राहुल ने कहा, ‘‘लिंचिंग की घटनाओं के लिए मोदी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी जैसी नीतियां जिम्मेदार हैं। केंद्र ने नोटबंदी-जीएसटी को खराब तरीके से लागू किया। इससे छोटे और मझौले कारोबार चौपट हो गए। इससे बेरोजगारी में इजाफा हुआ अौर लोगों में नाराजगी बढ़ गई। लिंचिंग के बारे में जो कुछ भी हम सुनते हैं, वह इसी का परिणाम है।'' राहुल ने बुधवार रात हैम्बर्ग के बुसेरियस समर स्कूल में हुए कार्यक्रम में कहा, ‘‘कामगारों के बीच नौकरियों की कमी से घृणा और टकराव पैदा हो रहा है। मैं कहता हूं कि भारत में यदि हम सभी लोगों को रोजगार दे पाते हैं तो जनसंख्या भी अपने आप में कोई समस्या नहीं है। बस हमें इस क्षेत्र में मजबूती से काम करना होगा। मोदीजी इस मामले में कामयाब नहीं हुए हैं। भारत में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री इसे नहीं मानते।''

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wef9Uo

No comments:

Post a Comment

Pages