![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/07/15//lynching01_1531645559.png)
कर्नाटक में बच्चा चोरी की अफवाह में गांववालों ने तीन दोस्तों को पकड़कर बुरी तरह पीटा। इनमें से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शनिवार देर रात मौत हो गई। उसके दो दोस्त की हालत गंभीर है। घायलों में एक कतर का नागरिक भी शामिल है। घटना शुक्रवार रात बीदर जिले में हुई। बताया जा रहा है कि वे अपने दोस्त से मिलने उसके गांव जा रहे थे। इसी दौरान कतर का नागरिक रास्ते में रुककर बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा। तभी लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर हमला बोल दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uCFquO
No comments:
Post a Comment