![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/06/14//fifa_1528949915.jpg)
फुटबॉल वर्ल्ड कप गुुरुवार से शुरू हो रहा है। इसमें 32 टीमें 32 दिन में 64 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत रूस-सऊदी अरब मैच से होगी। मैच रात 8.30 बजे से होगा। इससे पहले शाम 6.30 से ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें ब्रिटेन के पॉप स्टार रॉबी विलियम्स, अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ परफॉर्म करेंगे। फाइनल 15 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट को दुनिया में 3.5 अरब लोग देखेंगे। टूर्नामेंट से फीफा को 41 हजार करोड़ की कमाई होगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JPqwLw
No comments:
Post a Comment