
जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम पर राजी होने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार आधी रात फिर सीमा पर गोलाबारी की। इस दौरान पाक रेंजर्स ने बीएसएफ की अग्रिम चौकियों के साथ रिहायसी इलाकों को निशाना बनाया। फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। रविवार को बीएसएफ के आईजी ने कहा कि पाकिस्तान ने फिर साबूत कर दिया है कि वो भरोसे के लायक नहीं है। पड़ोसी देश की कथनी और करनी में काफी अंतर है। भारत ने पाकिस्तान की हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। कुछ दिनों पता चलेगा कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति कायम करने को लेकर सहमति बनी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LgCsD2
No comments:
Post a Comment